बुरा मत देखो !
बुरा नही देखना,
भाईभतीजों का भी ख्याल रखना,
सिर्फ खुद की मत सेंकना !
बुरा मत सुनो !
सालभर छल कपट के,
तानें बानें बुनो,
लेकिन गांधी जयंती के रोज,
राजघाट पर,
रघुपति राघव राजा राम जरूर गुनो !
बुरा मत बोलो !
चाहे असली बताकर,
डालडा तोैलो,
स्ंविधान में खूब अधिकार दिए है,
रोटी चाहे मिले ना मिले,
पर खूब चीखो खूब बोलो !
संकलन षिव षंकर गोयल
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें